Chatra : चतरा में उस समय सनसनी मच गई जब ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ (CRPF) जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाईड कर ली। मामला चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र शिला ओपी के पास स्थित सीआरपीएफ कैंप की बताई जा रही है। मृत जवान का नाम आशीष कुमार बताया जा रहा है जो कि यूपी के संत रविदास जिले का रहने वाला था। मिली जानकारी के मुताबिक कल रात में नाइट ड्यूटी के दौरान कैंप कर रहा था इसी दौरान उसने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
Chatra : सीआरपीएफ के कई अधिकारी पहुंचे घटनास्थल
घटना के बाद सीआरपीएफ के कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्ट के लि चतरा जिला हॉस्पीटल भेज दिया है। घटना की जानकारी मृतक जवान के परिजनों को दे दी गई है। हालांकि जवान ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।