CUJ और IIT Kharagpur ने मिलकर Startup Culture को बढ़ावा देने के लिए सफल उद्यमियों के साथ संवाद आयोजित किया, जल्द बनेगा CUJ Incubation Centre।
CUJ और IIT Kharagpur मिलकर बढ़ाएंगे Startup Culture रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमशीलता (Entrepreneurship), अनुसंधान (Research) और विकास (Development) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सफल स्टार्ट-अप करने वाले युवा उद्यमियों ने सीयूजे के विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें नवाचार तथा व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा दी।
Key Highlights:
सीयूजे और आईआईटी खड़गपुर ने उद्यमशीलता और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया।
सफल स्टार्ट-अप फाउंडर्स ने छात्रों से साझा किए अपने अनुभव।
CUJ Incubation Centre और Section-8 Company की स्थापना की तैयारी।
प्रो. के. बी. पंडा ने कहा – सीयूजे छात्रों को स्टार्ट-अप प्रशिक्षण देगा।
कार्यक्रम में सेरी एआई और लोजिशिन्स के संस्थापकों ने किया छात्रों से संवाद।
CUJ और IIT Kharagpur मिलकर बढ़ाएंगे Startup Culture सीयूजे छात्रों को मिलेगा स्टार्ट-अप प्रशिक्षण:
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीयूजे के नैक प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो. के. बी. पंडा ने की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अब सिर्फ अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप के लिए प्रशिक्षित करने जा रहा है।
उन्होंने कहा —
“विश्वविद्यालय नए विचारों को समाज और देश के हित में कार्यान्वित करने का माध्यम हैं। आज विद्यार्थी नौकरी नहीं, बल्कि अपने स्टार्ट-अप शुरू कर रहे हैं और सफल हो रहे हैं। सीयूजे अपने विद्यार्थियों को इस दिशा में प्रशिक्षित करेगा।”
CUJ और IIT Kharagpur मिलकर बढ़ाएंगे Startup Culture Incubation Centre और Section-8 Company की स्थापना:
सीयूजे जल्द ही Incubation Centre और Section-8 Company की स्थापना करने जा रहा है, जहां विद्यार्थी अपने आइडिया को व्यवसाय में बदल सकेंगे।
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. डी. बी. लाटा, अध्यक्ष – Career Development Cell एवं Institute Innovation Cell, ने कहा कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमशीलता की संस्कृति विकसित करना है ताकि झारखंड से नए उद्यमी उभरें।
CUJ और IIT Kharagpur मिलकर बढ़ाएंगे Startup Culture Startup Founders से प्रेरणादायक संवाद:
कार्यक्रम के दौरान दो प्रमुख स्टार्ट-अप फाउंडर्स ने अपने अनुभव साझा किए —
श्री शुभम राज, सह-संस्थापक Serri AI
श्री अजय सत्पथी, CEO और संस्थापक Logiciens
दोनों ने अपनी स्टार्ट-अप यात्रा के अनुभव साझा किए और छात्रों को नवाचार, दृढ़ता और नेटवर्किंग का महत्व बताया। उन्होंने सीयूजे के छात्रों को हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया।
CUJ और IIT Kharagpur मिलकर बढ़ाएंगे Startup Culture IIT खड़गपुर की भूमिका:
IIT खड़गपुर के उद्यमी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि हितंकर जैन ने कहा —
“हमारा लक्ष्य ऐसा भारत बनाना है जहां युवा उद्यमी स्वयं प्रेरित होकर अपने विचारों को रोजगार सृजन में बदलें।”
उन्होंने कहा कि झारखंड में सीयूजे जैसे संस्थानों के सहयोग से निश्चित रूप से नए उद्यमी सामने आएंगे।
इस संवाद सत्र में डॉ. भास्कर सिंह, डॉ. पी. के. परिदा, डॉ. सुदर्शन यादव, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. डाली रामू, डॉ. अंकित सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। छात्रों ने इस कार्यक्रम को प्रेरणादायक और व्यावहारिक अनुभव से भरपूर बताया। सीयूजे का यह प्रयास झारखंड में उच्च शिक्षा के साथ उद्यमशीलता के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले वर्षों में प्रदेश के युवा Job Seekers से Job Creators बन सकेंगे।
Highlights