Friday, August 29, 2025

Related Posts

कस्टमर केयर बनकर छात्रा से 62 हजार की ठगी, पार्सल डिलीवर मैसेज भेजकर फंसाया

रांची में छात्रा से कस्टमर केयर बनकर 62 हजार की ठगी। पार्सल डिलीवर मैसेज भेजकर फर्जी कॉल से अकाउंट खाली, साइबर थाना में मामला दर्ज।


रांची। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से ऑर्डर करने के बाद रांची की एक छात्रा को पार्सल मिले बिना ही मोबाइल पर डिलीवर होने का मैसेज आ गया। इस गड़बड़ी के बाद छात्रा ने कस्टमर केयर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नंबर काम नहीं कर रहा था। इसी दौरान एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का कस्टमर केयर कर्मी बताते हुए उसे ठगी कर लिया।

पीड़िता छात्रा का नाम तनीषा मिश्रा है, जो रेडियम रोड स्थित पीजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। छात्रा ने साइबर थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।


 Key Highlights

  • शॉपिंग ऐप से ऑर्डर के बाद छात्रा को बिना पार्सल मिले डिलीवर का मैसेज

  • असली कस्टमर केयर नंबर काम नहीं कर रहा था

  • फर्जी कॉलर ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया

  • रिफंड के नाम पर भेजा गया एप डाउनलोड लिंक

  • खाते से उड़ाए गए 62 हजार रुपए

  • साइबर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी, जांच शुरू


उसने पुलिस को बताया कि 26 अगस्त को उसका पार्सल आना था। अचानक मोबाइल पर मैसेज आया कि पार्सल गार्ड को डिलीवर कर दिया गया है। लेकिन जब हॉस्टल से जानकारी ली तो पता चला कि पार्सल आया ही नहीं। इसके बाद छात्रा ने कंपनी के हेल्पलाइन नंबर 8662161072 और 8882804331 पर फोन किया, मगर कॉल रिसीव नहीं हुआ।

चंद मिनट बाद ही 9478280769 नंबर से छात्रा के पास फोन आया। कॉलर ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए पूरी जानकारी ली और कहा कि वह तुरंत रिफंड प्रोसेस कर देगा। फोन कटने के कुछ देर बाद एक और नंबर 7739554132 से लिंक भेजा गया और कस्टमर सर्विस एपीके डाउनलोड करने के लिए कहा गया।

इसके बाद छात्रा के खाते से 62 हजार रुपए उड़ा लिए गए। लिंक डाउनलोड नहीं हो पाया, लेकिन तब तक खाते से रकम कट चुकी थी। छात्रा ने तुरंत मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe