NEET Paper Leak में साइबर गैंग के सदस्य भी थे एक्टिव, इओयू ने…

NEET Paper Leak

पटना: नीट परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले में अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। मामले में अब तक जांच कर रही बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने साइबर क्राइम का एक मामला दर्ज किया है। इओयू ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार राजीव कुमार, परमजीत सिंह और पंकु कुमार के अलावा शेखपुरा के रंजन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

न्यूज़ 22स्कोप के पास एफआइआर की कॉपी उपलब्ध है जिसमें इस बात का जिक्र है कि पेपर लीक मामले में साइबर गैंग भी एक्टिव था और पेपर लीक कांड में अहम योगदान दे रहा था। इओयू के मुताबिक इसी साइबर गैंग के सदस्यों ने नीट पेपर लीक कांड में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के शागिर्दों को फर्जी तरीके से मोबाइल और सिमकार्ड उपलब्ध करवाया था। साइबर गैंग के सदस्यों के द्वारा उपलब्ध कराये गए मोबाइल से ही नीट पेपर का प्रश्न और आंसर शीट आया था।

गैंग के सरगना रंजन की गिरफ्तारी के लिए इओयू लगातार छापेमारी कर रही है और शेखपुरा पुलिस की भी मदद ले रही है ताकि साइबर गैंग के सरगना को दबोचा जा सके। बता दें कि नीट परीक्षा के कथित पेपर लीक का मामला अब सीबीआई को सौंप दिया गया है। सोमवार को सीबीआई की टीम पटना पहुंची और उन्होंने पहले सीबीआई के पटना के अधिकारियों से मुलाकात कर बैठक की और मामले की जानकारी ली।

बाद में फिर सीबीआई की टीम इओयू कार्यालय पहुंची जहां जांच टीम से शुरू से लेकर अब तक की तमाम जानकारी ली। बताया जा रहा है कि इओयू की टीम ने अब तक की जांच से जुड़े 167 पेज का दस्तावेज सीबीआई को सौंपा है। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच करने वाले शास्त्रीनगर थाना के थानाध्यक्ष को भी बुलाया और उनसे भी पूछताछ कर जानकारी ली।

यह भी पढ़ें- EOU की टीम ने नालंदा से वाहन मालिक मुकेश कुमार को किया गिरफ्तार…

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

NEET Paper Leak NEET Paper Leak NEET Paper Leak NEET Paper Leak

NEET Paper Leak

Share with family and friends: