बोधगया : सावधान कहीं आपने बैंक में पैसा तो जमा नहीं किया है। आपकी मेहनत की कमाई बैंक में भी सुरक्षित नहीं है। जी हां ताजा मामला बोधगया से आया है जो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से साइबर ठगों ने चाइनीज गाइड कौशल कुमार के सेविंग एकाउंट से 28 लाख 46 हजार रुपए अचानक गायब कर देते हैं।
पीड़ित ने बताया कि चार अगस्त को मेरा सिम कार्ड जो एयरटेल का अचानक नेटर्वक चला जाता है। चार अगस्त को रविवार होने के कारण मेरा सिम कार्ड चालू नहीं हो पाया। पांच अगस्त को हमनें एयरटेल स्टोर से सिम कार्ड चार बजे चालू करवाया। सिम कार्ड चालू होने के बाद कोई भी मेसेज नहीं आता है। हमें पैसे की जरूरत थी तो मैं एटीएम मशीन से पैसा निकालने गया तभी जीरो बैलेंस शो किया उसके बाद पीएनबी बैंक बोधगया ब्रांच में गए तभी मालूम पड़ता है कि साइबर ठगों ने मेरे सेविंग एकाउंट से 540 बार ट्रांजैक्शन किया हुआ है, मेरे होश उड़ गए। उस बचत खाते में मेरा जमीन का पैसा, मेरी कमाई और साथ में दूसरे का पैसा जामा था।
पीड़ित ने पीएनबी बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा सेविंग एकाउंट है न कि करेंट एकाउंट है। जब साइबर ठगों के द्वारा कई बार ट्रांजैक्शन कर रहा था तब पीएनबी बैंक वालों की तरफ से मुझे एक भी कॉल नहीं आया। मैं अकेला आदमी एक दिन में 28 लाख का कैसे ट्रांजैक्शन कर सकता हूं। ये सब बैंक वाले की मिलीभगत है जो मेरा डाटा साइबर ठगों तक पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों का पैसा पीएनबी बैंक में सुरक्षित नहीं है। कभी भी किसी के साथ घटना घट सकती है। जो भी मेरा पैसा था सब पैसा पीएनबी बैंक में ही जमा किया था। अब मेरे पास कुछ भी बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि जितना भी मेरे सेविंग एकाउंट से फ्रॉड हुआ है मुझे बैंक वापस कर दें नहीं तो मै आत्महत्या कर लूंगा।
यह भी पढ़े : ‘बुनकर बुनाई कर रहे तो मुस्लिम परिवार कर रहे हैं सिलाई’
इस मामले को लेकर पीड़ित ने लिखित आवेदन साइबर थाना गया और बोधगया थाना की पुलिस को जानकारी दी। दूसरी खाताधारी विनय मिश्रा ने बताया कि मैं दो अगस्त को इंडिया और श्रीलंका मैच देखना था और उस दिन मैंने टीवी रिचार्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया। कॉल के दौरान मुझे बताया कि रिचार्ज हो जाएगा पर पांच रुपए एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। मैंने ऑनलाइन रिचार्ज किया। उसके बाद मेरा सेविंग अकाउंट इस बोधगया के पीएनबी ब्रांच बैंक में है। चार अगस्त को एक लाख 49 हजार रुपए, उसके बाद साढ़े चार हजार कटा। टोटल अमाउंट दो लाख रुपए से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए गए। मेरे साथ भी फ्रॉड किया गया है। मेरे मोबाइल पर कोई भी मेसेज नहीं आया। बैंक से लेन-देन करने पर कोई भी मैसेज नहीं आता है।
इधर, बैंक मैनेजर ने बताया कि कौशल कुमार के एकाउंट में 28 लाख 46 हजार रुपए था। जब हमनें इनकी खाता को डिटेल्स जानकारी ली तो देखा गया कि पांच-पांच हजार करके मल्टीपल ट्रांसफर कर दूसरे एकाउंट में किया गया। घटना की जानकारी अपने मंडल ऑफिस के आईटी सेक्शन को दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
आशीष कुमार की रिपोर्ट