चक्रवात गुलाब ने जिले में बरपाया कहर, कइयों के गिरे घर

जमकर हुई बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त

जामताड़ा : चक्रवात गुलाब का असर 48 घंटों तक देखने को मिला. चक्रवात गुलाब ने जिले में कहर बरपाया है. 48 घंटों की बारिश से नदिया उफान मार कर बह रही है. अजय नदी पर बनी चित्तरंजन से नाला जाने वाले पुल का एक पिलर हिल गया है, जिससे पुल गिरने का खतरा मंडरा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चित्तरंजन प्रशासन ने पुल को बंद कर दिया है।

खुशबेदिया मडालो अजय नदी पर बनी पुल के दोनों और की मिट्टी कट गई है. कुंडहित में हिंगलो नदी का पानी अंबा गांव के घरों में घूंस आया है. शहरी क्षेत्र मिहिजाम और जामताड़ा में कई पेड़ गिर गया है. वहीं सड़कों व गलियों में पानी जमा हुआ है.

नारायणपुर, करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में कई कच्चे के मकान जमीनदोज हो गये. जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए हैं. नाला विधानसभा क्षेत्र में जोरिया नदी विकराल रूप में बह रही है. जिसका पानी सड़कों पर बहते देखा जा सकता है. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के अधिकांश कच्चा मकान गिर गए.

नारायणपुर मुख्यालय हरिजन टोला में बोदन माहरा का कच्चा मकान पूरी तरह से गिर गया. दूसरा मकान नहीं होने के कारण परिवार समेत समीप के विद्यालय में शरण लिया है. वहीं प्रखंड क्षेत्र करमदाहा (बराकर) नदी में जबरदस्त उफ़ान देखने को मिला. मुख्यालय के महतो तालाब में बनी गार्डवाल अधिक वर्षा के कारण टूट गया. गढ़वाल टूटने के कारण तनाव से सटे सड़क में गढ़ा बन गया है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. क्षेत्र में बिजली भी बाधित है. लगातार बारिश होने से लोगों के कामकाज भी प्रभावित हुआ. बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

रिपोर्ट : निशिकान्त मिस्त्री

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *