23.6 C
Jharkhand
Tuesday, October 3, 2023

Greivance Redressal

spot_img

फिट मूवमेंट ऑफ इंडिया के तहत शहरी क्षेत्र में किया गया साइक्लोथान साइकिल रैली का आयोजन

गिरिडीहः शहर के मोदी धर्मशाला से रविवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, महिला संस्था प्रेरणा शाखा और नवजीवन नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में फिट मूवमेंट ऑफ इंडिया कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र में साइक्लोथान साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस साइकल रैली को जिला समाज कल्याण अधिकारी अलका हेंब्रम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सामाजिक कार्यों को लेकर किया गया जागरूक

इस साइकिल रैली में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के अलावे किरण पब्लिक स्कूल और कार्मेल स्कूल के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और लोगों को भ्रुण हत्या, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और रक्तदान सहित अन्य सामाजिक कार्यों को लेकर जागरूक किया. वहीं रैली में रोटरी कपल ऑफ गिरिडीह क्लब के सतविंदर सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, तरणजीत सिंह सलूजा, हरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ गिन्नी, वैभव शाहाबादी, नम्रता शाहाबादी, कविता राजगढ़िया, प्रेरणा की रिया शर्मा, रोटरी क्लब के राजेश जालान, नवजीवन नर्सिंग होम की डायरेक्टर स्वाति बगेड़िया, अभिषेक बगेड़िया, प्रंबधक उज्ज्वल सिद्धार्थ सिन्हा समेत शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए.

समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की

इस दौरान साइकिल रैली में शामिल छात्रों ने पूरे जोश के साथ तख्ती लिए हुए लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते हुए स्वस्थ जीवन के लिए सुबह में साइकिल चलाने और समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की. यह साइकिल रैली शहर के कई हिस्सों का भ्रमण कर वापस मोदी धर्मशाला पहुंच कर समाप्त हुई.

रिपोर्टः नमन नवनीत

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles