D.El.Ed प्रवेश परीक्षा का तारीख तय, बोर्ड जल्द ही जारी करेगा एडमिट कार्ड
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आयोजित होने वाली दो वर्षीय D.El.Ed. कोर्स में प्रवेश परीक्षा आगामी 30 मार्च को आयोजित होनी है। इसके लिए जल्दी ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा। बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को आयोजित राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड जल्द ही घोषित कर सकती है इंटरमीडिएट का रिजल्ट
हालांकि बोर्ड की तरफ से जारी सूचना में एडमिट कार्ड जारी करने संबंधी कोई सूचना नहीं दी गई है। बोर्ड के अनुसार प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑनलाइन बोर्ड के वेबसाइट पर जारी की जाएगी जहां से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी सूचना बोर्ड समाचार पत्रों के माध्यम से देगी। माना जा रहा है कि परीक्षा से दो या तीन दिन पूर्व बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा।