Saturday, July 12, 2025

Related Posts

जल्द ही शुरू होगी Darbhanga AIIMS निर्माण कार्य, स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स…

पटना: दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) निर्माण के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरभंगा एम्स के लिए जरुरी 187.44 एकड़ जमीन में से 150.13 एकड़ जमीन एम्स निदेशक को बिहार सरकार ने सौंप दी है। बिहार सरकार की तरफ से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को एम्स निदेशक को जमीन सौंपी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए कुल 187.44 एकड़ जमीन की जरूरत है जिसमें से 150.13 एकड़ जमीन सौंप दी गई है बाकि के बचे 37 एकड़ जमीन भी जल्द ही सौंप दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस जमीन हस्तांतरण के बाद दरभंगा एम्स निर्माण के कार्य में तेजी आएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार आएगा। स्थानीय लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। अब जल्दी ही दरभंगा एम्स निर्माण की नींव रखी जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Tejashwi को किसी समुदाय से कोई लेना देना नहीं, वे चला रहे हैं अपनी प्राइवेट कंपनी….

Darbhanga AIIMS Darbhanga AIIMS