दरभंगा : लालू के हनुमान के आवास पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.
पूर्व आरजेडी विधायक भोला यादव के पैतृक घर कपछाही और
बहादुरपुर स्थित आवास पर आयकर विभाग ने रेड मारी है.
जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में आयकर विभाग के सात सदस्य शामिल हैं.
सुबह 6 बजे मारा छापा
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह करीब 6 बजे राजद के पूर्व विधायक भोला यादव के बहादुरपुर स्थित आवास पर पहुंची और उनके घरों में रखे कागजातों को खंगाला और निकल गई. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने भोला यादव के पैतृक घर कपछाही में छापेमारी की.
सीबीआई ने भोला यादव को किया गिरफ्तार
वही छापेमारी के बाद उनके आवास पर मौजूद लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को नौकरी के लिए कथित जमीन लेने मामले में गिरफ्तार किया है. वही कार्रवाई के बाद भोला यादव का मोबाइल स्विचऑफ आ रहा है.
लालू यादव के करीबी हैं भोला
बताते चले कि भोला यादव लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे. लेकिन 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव हार गए. उनको लालू का हनुमान कहा जाता है और तेजस्वी के भी काफी नजदीकी माने जाते हैं. लालू की बीमारी से लेकर जेल और कोर्ट-कचहरी हर जगह वो साया की तरह उनके साथ रहते हैं. अभी हाल में पारस अस्पताल से लेकर दिल्ली एम्स तक उनके साथ थे.
रिपोर्ट: रवि झा