दहशत में बच्चे रोने लगे
दरभंगा। सेना में बहाली की नई योजना अग्निपथ का विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं.
इसे लेकर बिहार के दरभंगा में तीसरे दिन भी जमकर प्रदर्शन हुआ.
हर जगह ट्रेंन को रोककर विरोध दर्ज कराया जा रहा है.
कई जगहों में तो इनलोगो ने ट्रेंनो में आग तक लगा दी है.
वही अग्निपथ की आग दरभंगा तक पहुंच गई है.
बंद समर्थकों ने दरभंगा के म्यूजियम गुमटी के पास एक निजी स्कूल की बस को रोक दिया.
मासूम बच्चे भूखे-प्यासे बस में बैठे रहे और बाहर की हिंसा जारी रही.
बच्चे डर से कांपने लगे. वे काफी घबरा गए और अंकल बस मत रोकिए कि गुजारिश करने लगे, लेकिन मासूम बच्चों की फरियाद बंद समर्थकों ने नहीं सुनी.
इस दौरान भूखे-प्यासे बच्चे बस में बैठे रहे। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से बस को छोड़ा जा सका.
वही दुसरी ओर दरभंगा में बंद समर्थकों ने बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया.
काफी देर तक रुके रहने के बाद ये ट्रेन आखिरकार रद्द कर दी गई.
दरभंगा स्टेशन पर दिन की अधिकतर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
सड़क पर भी बंद समर्थक युवाओं ने दिन भर प्रदर्शन किया जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.
Highlights

