Sahani Murder Case के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को रिमांड पर लेगी दरभंगा पुलिस

Sahani Murder Case

दरभंगा: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को दरभंगा पुलिस रिमांड पर लेकर पुनः पूछताछ करेगी। इस बात की जानकारी दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार काजिम अंसारी फिलहाल जेल में है। पुलिस का अनुसंधान जारी है, सभी संदिग्ध से पूछताछ चल रही है। जिसमे सहनी परिवार के सदस्य भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि मर्डर वेपन खोजने की कल भी हम लोगों ने कोशिश की थी लेकिन अभी तक हम लोगों को नहीं मिला है। इसी क्रम में हम लोग न्यायालय में रिक्वेस्ट करेंगे कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया जाए ताकि आरोपी से फिर से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज हम लोगों ने कार्रवाई के दौरान अगल-बगल लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को जांच कर रहे हैं। कुछ लोग संदिग्ध के घेरे में आ रहे हैं। उन लोगों की भी जांच की जा रही है। जांच पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से की जा है। मोबाइल नंबर का भी एनालिसिस कर रहे हैं।

घटनास्थल से जो कागज, बाइक व अन्य सामान बरामद हुए है। उनका भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में जो बातें सामने आई है उनका क्रॉस वेरिफिकेशन करना जरूरी होता है। इसलिए हम लोग मोबाइल वेरिफिकेशन करते हैं। इसमें जो भी नाम आएंगे। उनके ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वही परिवार के सदस्यों की संलिप्ता के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि परिवार के लोग भी अनुसंधान के घेरे में है। किसी को अभी क्लीन चिट नहीं दिया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Beur Jail में अधिकारियों और कैदियों ने की सघन तलाशी, मिले कई मोबाइल और मादक पदार्थ

दरभंगा से वरुण कुमार की रिपोर्ट

Sahani Murder Case Sahani Murder Case Sahani Murder Case

Sahani Murder Case

Share with family and friends: