पटना: बिहार में एक बार फिर एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। मामला मुजफ्फरपुर का है जहां एक केस डायरी लिखने के एवज में 75 हजार रूपये घूस लेते हुए एक दारोगा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के सरैया थाना में पदस्थापित दारोगा रौशन कुमार सिंह ने एक केस में केस डायरी लिखने के एवज में 75 हजार रूपये की मांग की थी।
मामले में पीड़ित ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से घूस मांगे जाने की शिकायत की जिसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में बताया गया कि मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी अवधेश प्रसाद सिन्हा ने निगरानी ब्यूरो को जानकारी दी थी कि सरैया थाना कांड संख्या 525/2020 में केस डायरी के लिए 75 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं।
शिकायत के आधार पर निगरानी के डीएसपी सत्येंद्र राम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुजफ्फरपुर के भटोना में स्थित गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास 75 हजार रूपये का घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। मामले में अब निगरानी की टीम गिरफ्तार दारोगा से पूछताछ कर फिर उन्हें निगरानी न्यायालय में पेश करेगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna में याद किये गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय, दोनों उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Case Diary Case Diary Case Diary
Case Diary</span