झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई गई, तकनीकी खामी के कारण छात्रों को हो रही है परेशानी

झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई गई, तकनीकी खामी के कारण छात्रों को हो रही है परेशानी

रांची: झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हाल ही में तकनीकी खामियां मुसीबत का कारण बन गई हैं। झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) के पोर्टल पर आई समस्याओं के चलते पिछले दो दिनों से ना तो रजिस्ट्रेशन हो रहा है और ना ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो पा रही है। इस समस्या के मद्देनजर, जैक ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 26 अगस्त कर दी है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने में कठिनाई आ रही है। इसके अतिरिक्त, जब कंप्यूटर सिस्टम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है, तो ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है। जैक के पोर्टल पर सर्वर द्वारा ‘error500’ का मैसेज आ रहा है, जिससे आवेदन की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है।

जैक की टीम तकनीकी समस्याओं को हल करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, सर्वर की क्षमता बढ़ाने के लिए काम चल रहा है और बुधवार शाम तक इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।

JAC अध्यक्ष अनिल महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त से बढ़ाकर अब 26 अगस्त तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय सर्वर में आई खामियों के चलते लिया गया है। उल्लेखनीय है कि लगभग 8 वर्षों के बाद झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए 23 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। अब तक करीब 3.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण बड़ी संख्या में छात्रों का आवेदन अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है।

JAC द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, पहली से पांचवीं कक्षा और छठी से आठवीं कक्षा के लिए अलग-अलग शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Share with family and friends: