बेरमो: चंद्रपुरा और बोकारो थर्मल पावर प्लांट का अनिश्चित कालीन गेट जाम कर दिया गया है। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के आदेश पर बताया गया।
की सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिज पर आवास आवंटन में व्याप्त विसंगतियों को लेकर तथा डी भी सी के दमन नीतियों के विरोध में गेट जाम हड़ताल किया गया है ।
हड़ताल को लेकर विगत 15 सितंबर को बैठक हुई थी । बैठक में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा था की सेवानिर्वित कर्मचारियों को उसी आवास को लिज में आवंटित करने को और खाली आवास को सेवानिर्वित कर्मचारियों की आवास आवंटन करने को लेकर
तथा इस नियम को तत्काल वापस लेने के लिए कहा गया और आदि सीटीपीएस/बीटीपीएस वरीय मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख ।
इसे वापस नहीं लेती है तो गेट जाम की आंदोलन करने की बता कहा जिसको लेकर तत्काल हीं 03.10.2023 से अनिश्चित कालीन गेट जाम का नोटिस भी दे दिया गया था । पर कोई वार्ता नही हो पाई इस बीच तो आज निर्धारित समय के तहत सभी गेट जाम कर दिया गया है ।