Dhanbad: पत्थरों का अवैध खनन चरम पर, डीसी ने दिया कार्रवाई का निर्देश

धनबाद : जिला में लम्बे अरसे से बालू, पत्थर और कोयले का अवैध खनन चरम पर है.

अवैध कारोबार तथा उसकी ट्रांसपोर्टिंग की वजह से धनबाद की फिजा बदनाम रही है.

वहीं अपराध में भी बेहिसाब वृद्धि दर्ज हुई है.

इस पर रोक लगाने के लिए धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह ने

जिला खनन टास्क फ़ोर्स के माध्यम से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया,

लेकिन टास्क फोर्स शिथिल पड़ने लगी है.

जिला प्रशासन को पत्थर बालू माफिया मुंह चिढ़ा कर अवैद्ध खनन का रिकार्ड बना रहे हैं.

इरफान अंसारी ने भी शेयर किया था वीडियो

पिछले दिनों कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बालू तस्करी का लाइव वीडियो शेयर कर अपनी ही सरकार के हुक्मरानों को कठघडे में खड़ा कह दिया था. जिसके बाद जिला प्रशासन एक्टिव हुई और जोरशोर से कार्रवाई हुई. लेकिन एक माह के भीतर फिर से धनबाद के पूर्वी टुंडी इलाके में अवैध तरीके से पत्थरों एवं बालू खनन ने जोड़ पकड़ लिया है.

mining1 22Scope News

पूर्वी टुंडी में हो रहा अवैध पत्थर का खनन

ताजा घटना क्रम में हमारे संस्थान को एक वीडियो मिला है जिसमें दावा किया गया है कि पूर्वी टुंडी के स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा स्थानीय जोरिया के बहाव को मोड़कर वहां अवैध तरीके से पत्थर का खनन किया जा रहा है. और उसे उनके ही क्रशर में खपाया भी जाता है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से शरेआम मशीनों के सहारे अवैध खनन जारी है.

उपायुक्त से की कार्रवाई की मांग

एक स्थानीय शख्स ने इसकी फुटेज ज़िले के उपायुक्त को भेजकर अवैद्ध खनन पर रोक लगा कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि उक्त उत्खनन कार्य को स्थानीय थाने एवं खनन पदाधिकारियों के नाक के नीचे अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि जब पूरे मामले में जिले के उपायुक्त से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डीएमओ को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई का निर्देश उन्होंने दिया है. किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

निरसा में कोयले के अवैध खनन के दौरान मलबे में कई मजदूर दबे

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img