Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Bokaro लाठीचार्ज मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन, डीसी का निर्देश…

Bokaro : बोकारो जिले के बीएसएल प्रशासनिक भवन के समक्ष विस्थापित अप्रेंटिस संघ और सीआईएसएफ बलों के बीच कल हुई हिंसक झड़प में संघ के सदस्य प्रेम कुमार महतो की मौत हो गई। जिसके बाद मामले में उपायुक्त विजया जाधव ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।

ये भी पढ़ें- आज Bokaro Band बंद का ऐलान, भारी संख्या में लोग सड़क पर… 

Bokaro : चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी

तीन सदस्यीय जांच कमेटी की अध्यक्षता चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा करेंगी। वहीं सदस्य के रूप में पुलिस बोकारो नगर उपाधीक्षक और कार्यपालक दंडाधिकारी, बोकारो, जया कुमारी शामिल हैं।

Bokaro डीसी की बड़ी कार्रवाई, बोकारो स्टील लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार… 

उपायुक्त ने कमेटी को बीएसएल प्रशासनिक भवन में स्थापित सीसीटीवी फुटेज, मीडिया से प्राप्त वीडियो और अन्य साक्ष्यों के माध्यम से घटना की विस्तृत जांच करने और शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur ED Raid पर सरयू राय का बड़ा आरोप-आयुष्मान योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला, मंत्री के… 

जब तक विस्थापित अप्रेंटिस को बीएसएल में नियोजन नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा

विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्य लंबे समय से बीएसएल में नियोजन की मांग कर रहे हैं। पिछले महीने हुई एक बैठक में संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार महतो ने आरोप लगाया था कि बीएसएल प्रबंधन इस संबंध में टालमटोल कर रहा है, जबकि सेल प्रबंधन और इस्पात मंत्री से भी इस विषय पर वार्ता हो चुकी है। महतो ने कहा था कि जब तक प्रशिक्षित विस्थापित अप्रेंटिस को बीएसएल में नियोजन नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- Bokaro Band के दौरान हिंसा! बुलेट को किया आग के हवाले और युवक पर जानलेवा… 

बताते चलें कि 3 अप्रैल को हुए प्रदर्शन के दौरान प्रेम कुमार महतो की मृत्यु ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय समुदाय में आक्रोश है, और न्याय की मांग तेज हो गई है। मौत के बाद स्थानीय लोग सड़को पर उतर आए हैं। आज बोकारो बंद बुलाया गया है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट–

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe