डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट वायरल, केस दर्ज

डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट वायरल, केस दर्ज

गढ़वाः डीसी गढ़वा नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला खूब चर्चा में है। इस फेक आईडी से डीसी गढ़वा के आधिकारिक फेसबुक आईडी के फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें-JSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांंच हो-सांसद संजय सेठ

उसके साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला भी सामने आ रहा है। इसको लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश

उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय को पत्र लिखकर उक्त मामले में संलिप्त अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज करने एवं आरोपी को ट्रेस कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-खाट के सहारे जिन्दगी ! Social Media पर विडियो वायरल 

बता दें कि पिछले कुछ समय से डीसी गढ़वा नाम से यह फर्जी फेसबुक आईडी सक्रिय है। जिसके प्रोफाइल में एक महिला की तस्वीर लगी है। इसी फर्जी अकाउंट से लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजा जा रहा है।

Share with family and friends: