Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

बेउर जेल इलाके से ICICI बैंक मैनेजर की संदिग्ध स्थिति में मिला शव

[iprd_ads count="2"]

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर मिली है। आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर का पटना के बेउर जेल इलाके से संदिग्ध स्थिति में शव मिला है। बैंक मैनेजर का नाम अभिषेक वरुण बताया जा रहा है जोकि पटना के कंकड़बाग इलाके का रहने वाले हैं। सोमवार की रात रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी फैमिली के साथ गए थे। वहां से वह रात 10 बजे अपनी पत्नी और बच्चे को घर भेजकर पार्टी में ही रुक गए।

बेउर जेल इलाके से ICICI बैंक मैनेजर की संदिग्ध स्थिति में मिला शव

कंकड़बाग थाने में दर्ज हुआ FIR, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

वहीं करीब रात एक बजे पत्नी को फोन करके बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद अभिषेक वरुण का फोन ऑफ हो गया। अभिषेक के फोन ऑफ होने के बाद उसके परिजन और उसकी पत्नी तमाम अस्पतालों में खोजबीन की लेकिन कहीं से भी अभिषेक का पता नहीं चला। आज सुबह अभिषेक की डेड बॉडी पटना के बेउर इलाके में मिली है।शव मिलने की वजह से इलाके में सनसनी का माहौल है। पटना के कंकड़बाग थाने में एफआइआर संख्या 642/25 अभिषेक की गुमशुदगी के नाम से दर्ज किया गया है। शव मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।

यह भी देखें :

CCTV में पता चला कि अभिषेक अकेले जा रहे थे – पटना SSP

बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण की मौत पर पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि फुटेज की जांच किया गया तो इसमें पाया गया कि वह अकेले ही जा रहे थे। पता चला कि पार्टी से उनकी पत्नी और बच्चे पहले ही चले गए। उसके बाद जब फुटेज में देखा गया तो वह अकेले ही जा रहे थे। उनके साथ किसी को नहीं देखा गया। कुछ देर के बाद उन्होंने अपने पत्नी को फोन किया कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है। वह शायद भयभीत थे। उन्हें लग रहा था कि मैं घर पर हूं जल्दी दरवाजा खोलो। जब पत्नी को यह एहसास हुआ की बड़ी घटना हो सकती है तो उनकी पत्नी तुरंत पुलिस के पास गई। पुलिस द्वारा तुरंत फोन लोकेशन ट्रेस किया गया। फुटेज खंगालते हुए एरिया का सर्च किया गया। आज सुबह सुखी कुएं से उनका बॉडी मिला है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया से देखा गया कि वह अपनी स्कूटी से एक्सीडेंट करके गिर गए हैं।

बेउर जेल इलाके से ICICI बैंक मैनेजर की संदिग्ध स्थिति में मिला शव

यह भी पढ़े : अस्पताल प्रबंधक द्वारा मरीज से मारपीट, पीड़ित ने कहा- पुलिस सिर्फ देखती रहती है तमाशा

विवेक रंजन की रिपोर्ट