पाकुड़: बीते रात मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के चेंगाडांगा में धान के खेत में 15 वर्षीय एक लड़का का लाश मिलने से इलाके मे सनसनी फ़ैल गई है.
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव के सुखेन सरकार, पिता- उज्ज्वल सरकार के रूप में हुआ है. वो अपनी नानी घर चेंगाडांगा गया था, जहां धान के खेत में शव मिला फिलहाल जांच मे जुटी है पुलिस.