नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के टंगरैला गांव के आहर से बड़ी टंगरैला गांव निवासी 44 वर्षीय दयानंद रविदास का शव पुलिस ने बरामद किया गया है। नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर गुरुवार को शव को कब्जे में लेकर थाना आई। जहां से कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। थाना प्रभारी रजनीश केसरी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में सूचना प्राप्त हुई कि टंगरैला गांव के आहार में डूबने से एक युवक की मौत हुई है। पुलिस शव को आहर से बाहर निकलते हुए उसकी पहचान कराई तो वह बड़ी टंगरैला निवासी मोती रविदास के 44 वर्षीय पुत्र दयानंद दास उर्फ धुरी रविदास के रूप में किया गया का निकला। जिसके बाद इसकी सूचना उसके स्वजनों को दी।
यह भी पढ़े : डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार
यह भी देखें :
अवनीश कुमार की रिपोर्ट