रोहतास : सासाराम न्यू बस पड़ाव पास से मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी शिनाख्त शिवसागर थाना क्षेत्र के सोनहर गांव निवासी राजेश पांडेय के पुत्र अजीत पांडेय उर्फ नेता पाण्डेय के रुप में हुई है। सासाराम मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक के परिजन ने बताया कि अजीत पांडेय उर्फ नेता पांडेय ने पिछले दिन घर से बाहर जाने के लिए निकला था जहां आज सासाराम वेदा न्यू बस पड़ाव पास से शव बरामद कि सूचना पुलिस से मिली। परिजन ने जहर खिलाकर युवक कि मौत कि घाट उतारने कि बात बताई है। फिलहाल पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने कि इंतजार में है कि युवक कि मौत कैसे हुई है।
सलाउद्दीन की रिपोर्ट