पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के आलमगंज थाना अंतर्गत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) गेट के पहले लोहे के पाइप के अंदर में एक बुजुर्ग की लाश मिली। लोगों ने मीडिया को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों से पूछताछ किया तो बतलाया कि एक हफ्ता से बुजुर्ग नालानुमा लोहे के पाइप के अंदर कहराते हुए पाए गए थे। जिनको हमने एक कंबल भी उनको ओढाया। बुजुर्ग काफी बैचेन दिखे। दो दिन पहले उनकी मौत हो गई थी लेकिन उनका सुध लेने वाला कोई नहीं था।
लोगों ने कहा कि हमने स्थानीय आलमगंज थाना को सूचना दिया। आलमगंज थाना के अधिकारी ने कहा कि तुरंत भेजते हैं। नालंदा मेडिकल कॉलेज ओटीपी के पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया और जांच की ओर पूछताछ करने लगे। वहीं से उन्होंने अपने अधिकारी को सूचना दी। उन्होंने कहा कि हम उठवाने की व्यवस्था करते हैं। लाश को ले जाने का प्रबंध कर रहे हैं। वहीं स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों ने बताया कि यह बुजुर्ग कहां का है कहां से आए, हमलोग को कोई पता नहीं है। हम लोगों ने अपने ही स्तर से एक कंबल भी बुजुर्ग को शरीर पर ढकने का काम किया था। शुक्रवार को ही उनकी मौत हो गई थी। अभी तक इनका लाश यही पड़ा है। वहीं प्रशासन तहकीकात में जुट गई है और जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े : मजदूरों से भरी पिकअप पुल से टकराया, एक दुधमुंही बच्ची समेत दो की मौत, करीब 16 जख्मी
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट