चैनपुर. थाना क्षेत्र के बेंदोरा लकड़ा टोली में एक किशोर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान बिरसियुस बाखला, पिता अनूप रंजन बाखला, उम्र 12 वर्ष, मंझाटोली निवासी के रूप में हुई है। वह अपनी नानी के घर रहकर बेंदोरा स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ाई करता था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है।
चैनपुर में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव
छात्र के परिजन बुधनी देवी ने बताया कि बिरसियुस बाखला मांझटोली से चैनपुर के बेंदोरा में अपने नानी के घर में पढ़ने के लिए रहता था। शुक्रवार रात को वह घर में नहीं सोया था। मुझको लगा कि वह अपने दोस्त के घर में सोया होगा, लेकिन सुबह शनिवार को जब सुबह होते तक घर नहीं आया तो खोजने निकली तो गांव के एक इमली के पेड़ से रस्सी के सहारे उसका शव लटका हुआ मिला।
उन्होंने बताया है कि अगल-बगल के लोगों को बुलाया तथा चैनपुर थाना में घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसआई दिनेश कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट