Highlights
5 दिन से लापता किशोर की तालाब में मिली लाश। प्रेमिका के नाना ने दिया था धमकी। दोस्त ने कॉल कर बुलाया था, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप। परिजनों ने किया हंगामा, भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग को किया जाम
भागलपुर: पांच दिन से लापता किशोर का लाश बाईपास थाना क्षेत्र के खीरीबांध स्थित मुखेरिया तालाब से बरामद की गई है। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने बायपास थाना की पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची बायपास पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना के बाद परिजनों में मातम छा गया। मृतक की पहचान कोहली खुटहा निवासी धर्मचंद्र भारती के पुत्र मणिराज कुमार यादव के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मणिराज एक स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र था। स्कूल में ही निधि से दोस्ती हुई थी, और 24 मई को मणिराज और निधि को बातचीत करते हुए किसी लड़के ने वीडियो बनाकर निधि के पिता को भेज दिया। निधि के पिता ने मृतक मणिराज के गांव वाले को समझा बुझा देने की बात कही थी। इसके बाद से लगातार मृतक के मोबाइल पर मणिराज के दोस्त कॉल कर उसे बुला रहे थे।
25 मई को वह अपना मोबाइल घर में रखकर दोस्त के कहने पर घर से निकला था। देर शाम वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों ने बायपास थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया और लापता किशोर को खोजने की गुहार लगाई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदी का रिपोर्ट तक दर्ज नहीं किया। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने अगर समय रहते एक्शन लिया होता तो आज घटना नहीं होती।
मृतक के भाई ने बताया कि किशोर की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। घटना के बाद परिजन धरना पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी के बाद जिले के आधा दर्जन से अधिक थाना की पुलिस, सदर एसडीएम, विधि व्यवस्था डीएसपी एवं अर्ध सैनिक बल मौके पर पहुंचे। परिजनों ने करीब दो घंटे तक भागलपुर- जगदीशपुर मुख्य मार्ग को जामकर जमकर प्रदर्शन किया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि निधि के पिता, नाना और मणिराज के तीन दोस्तों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले में सदर एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली की मुखेरिया तालाब में एक युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों के द्वारा पहचान कर ली गई है। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है। अगले 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ‘पहले मतदान फिर जलपान’, जीविका कर्मियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट
5 5 5 5 5
5 5