कोलेबिरा. थाना क्षेत्र के कोम्बाकेरा नदी घाट पर बानो पंप हाउस देवनदी के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। इससे हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा एवं बानो थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची है और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को अपने में कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। अब पुलिस की जांच में घटना के बारे में पता चल पाएगा।