भागलपुर : भागलपुर के नाथनगर चौक पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। जमीन विवाद में अपराधी ने डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के नाथनगर चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक दुकान की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जख्मी डीलर भतौरिया गांव निवासी दयानंद यादव को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर ललमटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के घटनास्थल के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जख्मी दयानंद ने बताया कि शाम के समय इलेक्ट्रॉनिक दुकान में पंखा ठीक कराने गया था। आधा घंटा बाद एक अपराधी आया और गोली मारकर फरार हो गया। दयानंद यादव ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से दो साल से जमीन विवाद चल रहा है साल भर पहले भी भातोदिया रोड में अपराधियों ने गोली चलाई थी। इस घटना में बाल बाल बच गया था। उस मामले में मधुसुदनपुर थाने में गांव के कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अब दोबारा जानलेवा हमला किया गया। वहीं बता दें कि घटना के आधा घंटा बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। हालांकि अबतक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।
https://22scope.com/a-thug-who-got-a-job-in-municipal-corporation-of-bhagalpur-was-caught/
अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट