38.5 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

Hazaribagh Accident: हजारीबाग सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Hazaribagh Accident : हजारीबाग सड़क हादसे- टाटीझरिया में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है.

अब तक 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

जिनका इलाज़ हज़ारीबाग एसबीएमसीएच सहित अन्य प्राइवेट अस्पतालों में जारी है.

वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है.

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है.

8 मृतकों के नाम आए सामने

जिन लोगों की मौत हुई उन सभी के नाम सामने आ गए हैं.

मृतकों की पहचान रानी कौर सलूजा (70), शिवा सिंह (20), भूपेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह (28),

अमृत पाल सिंह (34), कमलजीत कौर (45) जगजीत कौर (70) और रविन्द्र कौर (60) के रूप में हुई.

कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकाला

एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि हादसे के बाद प्रशासन की ओर से तत्काल राहत एवं

बचाव कार्य शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि बांकी 6 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी. हादसे के बाद कई यात्री बस के अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे. सभी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

हजारीबाग सड़क हादसे: पुल से नीचे जा गिरी बस

बताया जा रहा है कि सभी लोग गिरिडीह से बस में सवार होकर गुरुद्वारे में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने रांची जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यात्री बस की पत्ती टूट गई, जिससे अनियंत्रित होकर बस पुल से नीचे जा गिरी. हादसे के दौरान बस में 52 के करीब यात्री सवार थे.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

उधर, हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट किया, हजारीबाग, झारखंड में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु के समाचार से अत्यंत दुःख हुआ. इस हादसे में प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, झारखंड में हजारीबाग जिले में बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द ठीक हो जाएं.

हजारीबाग सड़क हादसे: सीएम हेमंत ने ट्वीट कर दुख जताया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर किया, टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

रिपोर्ट: शशांक

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles