रांचीः हेमंत सरकार हूल क्रांति की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एंव सांसद दीपक प्रकाश ने प्रदेश कार्यालय में हुल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड के वीर सपूतों ने अपनी अस्मिता, सांस्कृतिक पहचान को बचाने, अपनी जमीन की रक्षा केलिए शोषण और अत्याचार के खिलाफ अपनी शहादत दी थी.
दीपक प्रकाश ने कहा कि आज झारखंड जमीन खान खनिज के लूट की भूमि बन गई है. गरीबों की जमीन सरकार के संरक्षण में दलाल, बिचौलिए लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठिए केवल संथाल परगना की धरती की डेमोग्राफी ही नही बदल रहे जनजाति समाज की बहन बेटियों की इज्जत से खेल रहे, उनकी हत्याएं कर रहे और राज्य सरकार मौन बैठी है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर नाबालिग बच्चियों को धर्म संस्कृति परंपरा से काटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अमर शहीद सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू को भी सुरक्षा नहीं दे सकी. अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी के नाम पर केवल अपनी कुर्सी बचाना चाहती है.