विधायक J P Patel के खिलाफ दल-बदल की कार्यवाही शुरू

विधायक J P Patel के खिलाफ दल-बदल की कार्यवाही शुरू

रांची: मांडू के विधायक J P Patel के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है।

लोकसभा चुनाव से पहले जेपी पटेल के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले जाने के बाद भाजपा ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो से शिकायत की थी।

भाजपा की शिकायत पर दर्ज मामले में विधानसभा सचिवालय ने J P Patel को नोटिस भेजकर उनसे छह दिनों के भीतर जवाब मांगा था। शुक्रवार को वह अवधि समाप्त हो गई।

अब उन्हें दोबारा जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। J P Patel का जवाब विधानसभा सचिवालय को मिलने के बाद दल-बदल मामले में कार्यवाही आगे बढ़ेगी। स्पीकर न्यायाधिकरण में पूरे मामले की सुनवाई होगी।

सीता सोरेन ने सही माध्यम से नहीं भेजा इस्तीफा

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से भाजपा में शामिल हुई जामा की विधायक सीता सोरेन का इस्तीफा सही माध्यम से मांगा गया है। दल बदलने के बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो को विधायक पद से इस्तीफे का पत्र भी भेजा था।

Share with family and friends: