Nirsa: निरसा अनुमंडल क्षेत्र का कुमारधुबी साइबर अपराध के मामलों में जामताड़ा के बाद दूसरा बड़ा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां लगातार साइबर ठगों की गतिविधियों को लेकर देश के कई राज्यों की पुलिस दबिश दे चुकी है। इसी कड़ी में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी के एक बड़े मामले की जांच के लिए दिल्ली साइबर पुलिस की टीम सोमवार देर शाम कुमारधुबी पहुंची।
बरडंगाल रविदास टोला में छापेमारी:
दिल्ली साइबर पुलिस की टीम कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बरडंगाल रविदास टोला पहुंची। इस दौरान टीम के साथ तिहाड़ जेल में बंद आरोपी शिव रविदास भी मौजूद था, जिसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी को उसके घर लेकर पहुंची और वहां से मामले से जुड़े आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
कुमारधुबी ओपी पुलिस भी रही मौजूद:
छापेमारी और जांच के दौरान कुमारधुबी ओपी पुलिस भी दिल्ली साइबर पुलिस की टीम के साथ मौके पर मौजूद रही। हालांकि, दिल्ली साइबर पुलिस ने मीडिया के सामने जांच को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की और सिर्फ इतना कहा कि वे साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से यहां आए थे।
1.5 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी का आरोप:
जानकारी के अनुसार आरोपी शिव रविदास ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
आरोपी का भाई फरार:
इस केस से जुड़े आरोपी शिव रविदास के भाई शंभू रविदास की भी दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन वह फिलहाल घर से फरार बताया जा रहा है।
जांच के बाद टीम लौटी दिल्ली:
कुमारधुबी में आवश्यक जांच-पड़ताल और साक्ष्य जुटाने के बाद दिल्ली साइबर पुलिस की टीम देर रात वापस लौट गई। मामले की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्ट: आजाद अंसारी
Highlights

