Friday, August 1, 2025

Related Posts

Democracy का है भगवान राम से संबंध, पढ़ें और जानें…

पटना: राजधानी पटना में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को लोकतंत्र का सशक्तिकरण (Empowering Democracy) विषय पर मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। मीडिया कॉन्क्लेव में दूरदर्शन बिहार के निदेशक समेत बिहार के सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों के संपादक के साथ ही बिहार निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास भी उपस्थित थे। मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान लोकतंत्र का सशक्तिकरण पर चर्चा की गई जिसमें सभी लोगों ने अपनी अपनी राय रखी। Democracy 

त्रेतायुगीन है Democracy

मीडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए न्यूज़ 22 स्कोप के संपादक एस के राजीव ने कहा कि आज के समय में कहा जाता है कि सबसे पुराना लोकतंत्र अमेरिका का है जबकि उससे पुराना लोकतंत्र बिहार के वैशाली का है। लेकिन अगर सही मायने में देखा जाये तो लोकतंत्र त्रेतायुगीन है। त्रेता युग में भगवान राम ने एक आम आदमी के सवाल उठा देने की वजह से माता सीता को वन भेज दिया था। उस वक्त भले ही राजतंत्र था लेकिन बावजूद इसके राजा राम ने एक जनता की बात को सुनी और जनभावना का ख्याल रखते हुए माता सीता को वन भेज दिया। Democracy 

यह भी पढ़ें – बिहार Inter का रिजल्ट सातवीं बार देश भर में सबसे पहले, तीनों संकायों में छात्राओं ने..

मीडिया कॉन्क्लेव में बिहार निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जब चुनावों में मतदान प्रतिशत घटने पर चिंता जताई तो न्यूज़ 22 स्कोप के संपादक एस के राजीव ने सुझाव दिया कि चुनाव के दौरान अक्सर चुनाव आयोग सेलेब्रिटी को जागरूकता फ़ैलाने के लिए बुलाता है जबकि अगर चुनाव आयोग धर्म गुरुओं के माध्यम से मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश करे तो शायद बेहतर परिणाम हासिल किये जा सकते हैं। Democracy Democracy 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अक्सर लोग अपने काम की वजह से दूसरे शहर या दूसरे राज्यों में रहने की वजह से भी मतदान नहीं कर पाते हैं लेकिन अगर उन्हें जहां हैं वहां मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाये तो इससे भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है। न्यूज़ 22 स्कोप के संपादक के सुझावों का निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सराहना की और इस पर विचार करने की बात कही।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –  PUSU Election: जन सुराज ने अपने प्रत्याशी को कर दिया पार्टी से बाहर, इस संगठन को दे दिया समर्थन

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe