Saturday, August 30, 2025

Related Posts

डीजीएमएस कार्यालय के समक्ष पुर्नपरीक्षा की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन

धनबाद : डायरेक्टर जनरल ऑफ माइनिंग सेफ्टी यानी डीजीएमएस कार्यालय के समक्ष मंगलवार को माइनिंग सरदार के परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया. जिसमें नारेबाजी करते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि किसी पूर्व सूचना के बगैर पिछले 27 तारीख को माइनिंग सरदार के लिए आयोजित परीक्षा में डीजीएमएस ने नियम कानून को दरकिनार करते हुए प्रश्न पत्र दिया गया. जिसमें लैंग्वेज ऑप्शन के तौर पर हिंदी तथा क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल नहीं किया गया था. प्रश्न पत्र अंग्रेजी में पूछा गया था. जबकि 50 से अधिक छात्रों को परीक्षा के दौरान भाषा को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
क्योंकि वह लोग हिंदी भाषा में परीक्षा की तैयारी किए हुए थे. ऐसे में परीक्षाफल को प्रकाशित न कर परीक्षा को रद्द करना चाहिए तथा पुनर्परीक्षा होनी चाहिए. डीजीएमएस प्रबंधन के साथ परीक्षार्थियों की वार्ता भी हुई लेकिन वार्ता के बाद छात्र असंतुष्ट दिखे और पुनर परीक्षा की मांग पर डटे रहें.

रिपोर्ट :राजकुमार

JPSC मुख्य परीक्षा पर तत्काल रोक लगाने को लेकर 24 जनवरी से अनशन

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe