रांची: आज बुधवार को झारखंड आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के सामने एक दिवसीय प्रदर्शन किया।
झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने बताया कि यदि सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है, तो हम दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि 11-12 सितंबर को राज्यभर की आंगनवाड़ी सेविकाएं जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगी। प्रदेश संयोजक रामचंद्र पासवान ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को खाना पका कर नहीं खिलाया जा रहा है और इस समय में महंगाई के चलते सरकार उचित मानकों के अनुसार सामग्री खरीदने के पैसे दे रही है।
इस प्रकार, चावल, दाल, सब्जी और लकड़ी खरीदना मुश्किल हो रहा है। उन्हें पैकेटबंद खाना प्रदान किया जा रहा है।
सरकार को बताना चाहिए कि इतनी महंगाई के दौरान बच्चों को कैसे खाना पका कर खिलाया जा सकता है। शीला तिर्की, मीना तिर्की, परनी देवी, आशा देवी, सरोजनी देवी, विनिता लिंडा समेत राज्य भर की आंगनवाड़ी सेविकाएं इस मौके पर मौजूद रहीं।