भागलपुर : भागलपुर के जेएलएनएमसीएच स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं का तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं के बीच आज एसडीएम धनंजय कुमार पहुंचे। एसडीएम ने छात्रों की समस्या को जाना। हॉस्टल कॉलेज का भ्रमण किया। छात्रों की माने तो उनके लिए हॉस्टल की सुविधा नहीं है पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। कॉलेज में नन-टीचिंग स्टाफ पहुंचकर बदतमीजी करते हैं, शुद्ध भोजन नहीं मिल पाता है, अस्पताल में क्लिनिकल डेमोंस्ट्रेटर नहीं है, वार्डों में खुद से ही सीखते हैं। महीनों से रहने खाने और पानी की समस्या है काफी परेशानियां होती है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
एसडीओ ने कहा कि बच्चों की समस्याएं सुनी गई है जो जल्द हो सकता है उसको पूरा करेंगे साथ ही हॉस्टल को लेकर जो समस्या है वो देख रहे हैं अगर यहां कोई नई बिल्डिंग बन सकती है तो डीएम सर से उसका प्रोपोजल भिजवाएंगे। वहीं छात्रों ने कहा कि दो दिनों में कुछ समस्याओं को दूर करने का अश्वाशन मिला है अगर समस्या दूर नहीं हुई तो फिर से हड़ताल पर बैठेंगे।
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट