Bihar में बढ़ रहा है Dengue का प्रकोप, इतने हुए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश

Bihar में बढ़ रहा है Dengue का प्रकोप, इतने हुए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश

पटना : राजधानी पटना सहित बिहार में डेंगू का कहर जारी है। बिहार में डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पूरे राज्य में कल यानी आठ सितंबर को कुल 55 नए मरीज मिले हैं जबकि पटना में कुल 27 नए मरीज मिले हैं। वहीं अजीमाबाद आंचल में 13 मरीज मिले हैं। पटना के कुछ इलाकों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते बिहार के स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अलर्ट किया जा रहा है। लोगों को बहुत सारी सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है। डेंगू का कहर कोरोना की तरह धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

राज्य में डेंगू के आंकड़े

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार, समस्तीपुर (5), सारण(4), गया (4), नालंदा (3), पूर्वी चंपारण (2), औरंगाबाद, भागलपुर, बेगूसराय, गोपालगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण में एक-एक मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही जनवरी से सात सितंबर 2024 तक डेंगू के 1123 मरीज पाए गए, इनमें से चार की मौत हो चुकी है।

यह भी देखें :

पटना में डेंगू के मामले

राजधानी पटना में डेंगू के मरीज सबसे अधिक पाए जा रहे हैं। रविवार को 27 नए मरीज पाए गए। पीएमसीएच, एनएमसीएच, पटना एम्स और आइजीआइएमएस में कई डेंगू मरीज अभी भर्ती हैं। एनएमसीएच में सबसे अधिक मरीजों का इलाज हो रहा है जहां एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं। पटना एम्स और अन्य अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान कुछ मरीज अबतक दम भी तोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़े : पटना में डेंगू का कहर जारी, कल मिले एक साथ 33 नए मरीज

Share with family and friends: