Deoghar Accident : ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर में युवक की मौत, गुस्से में स्थानीय ग्रामीणों ने कर दिया…

Deoghar Accident : ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर में युवक की मौत, गुस्से में स्थानीय ग्रामीणों ने कर दिया...

Deoghar Accident : देवघर जिला के पालाजोरी थाना क्षेत्र स्थित पालाजोरी सारठ मुख्य सड़क पर घीया मोड़ के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां एक बाइक और ट्रक में सीधे भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान अफताब अंसारी के रुप में हुई है।

Deoghar Accident : टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त बाइक
Deoghar Accident : टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त बाइक

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह बाइक पर सवार होकर अफताब अंसारी अपने घर मटियारा से बदीया मोड़ जा रहा था। इसी बीच हरियाणा गुड़गांव से एच आर 55 डब्लू 2190 नंबर ट्रक में टमाटर लोड कर पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट जाने के क्रम में ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Deoghar Accident : मृतक के परिजनों ने कर दिया सड़क जाम

घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा सड़क को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पालाजोरी, सारठ एवं खागा थाना प्रभारी पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शांति व्यवस्था स्थापित करने में जुट गई। वही इस घटना की सूचना मिलते ही सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह पालाजोरी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया गया। बताते चलें कि सड़क जाम सुबह से ही लेकर दोपहर तक रही। सड़क जाम के कारण सड़क पर लंबी दूरी तक वाहनों की कतार लग गई। जिसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट

Share with family and friends: