देवघर बस हादसा : श्रावण के पावन महीने में जहां पूरा झारखंड ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंज रहा था, उसी दौरान देवघर में एक दर्दनाक सड़क हादसा ने श्रद्धालुओं की यात्रा को मातम में बदल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 5:30 बजे जमुनिया मोड़ (मोहनपुर थाना क्षेत्र) पर कांवड़ियों से भरी एक बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस खबर का कीवर्ड अंग्रेजी में लिखे
गोड्डा से बाबा बैद्यनाथ धाम जलाभिषेक के लिए निकली यह 32-सीटर बस जब जमुनिया मोड़ के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें बैठे कई श्रद्धालु अंदर ही दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट तक घिसटती चली गई और एक ईंट की बनी स्थायी संरचना से टकरा गई, जिससे और भी अधिक लोग घायल हो गए।
देवघर बस हादसा :
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस का ड्राइवर शायद पूरी तरह थका हुआ था और उसे नींद की झपकी लग गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि ड्राइवर टक्कर के साथ ही बस से बाहर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक पर दो सिलेंडर लदे थे, लेकिन कोई विस्फोट नहीं हुआ।
हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के गांवों के लोग मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और फंसे हुए यात्रियों को बस से निकालने में मदद की। जल्द ही मोहनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों को पहले मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया।
Highlights