Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

Deoghar में दिल दहला देने वाली घटना! मासूम की हत्या कर शव गड्ढे में फेंका, दादी हिरासत में…

Deoghar : देवघर जिले के कुंडा थाना अंतर्गत ढाकोडीह गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां एक 7 महीने के एक बच्चे की दर्दनाक हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप बच्चे के दादा और दादी पर लगा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जांच के दौरान पुलिस ने बच्चे की दादी को हिरासत में लिया है वहीं दादा फरार बताया जा रहा है।

Big News : हो जाइए तैयार! भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच Ranchi में इस दिन खेला जाएगा वनडे मैच… 

Deoghar : कुंडा थाना का है मामला
Deoghar : कुंडा थाना का है मामला

Deoghar : आरोपी दादा फरार, तलाश में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक आज गांव के पास ही स्कूल के पास एक गड्ढे से बच्चे का शव बरामद किया गया। शव मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Saharanpur Murder : खून की होली! बीजेपी नेता ने पत्नी सहित तीन बच्चों को गोलियों से भूना और फिर… 

घटना का पता तब चला जब आज सुबह एक ग्रामीण काम से तालाब की तरफ जा रहा था इसी दौरान स्कूल के पास गड्ढे पर एक मासूम का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने बच्चे के माता-पिता को दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने मासूम के दादा-दादी पर हत्या का आरोप लगाते हुए दादी की जमकर पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें- Ranchi Band के दौरान कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं-सिटी एसपी की चेतावनी… 

Deoghar : भैंसूर की बेटा की हत्या का लग चुका है आरोप

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दादी को भीड़ से बचाते हुए हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वही हत्या के एक आरोपी दादा फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो दादी पंचा देवी पर अपने भैंसूर के बेटी की हत्या का आरोप भी लग चुका है जिस मामले में वह जेल भी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Suicide : युवक ने फांसी लगाकर कर ली जिंदगी खत्म, परिजनों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप… 

फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe