Deoghar : देवघर जिला के सारठ में चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया गांव के समीप सड़क पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े रिवाल्वर दिखा कर फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से नगदी 50 हजार 120 रुपए लूट लिया। फाइनेंस कंपनी के कर्मी विवेक कुमार सिंह गिरिडीह जिला के राजधनवार थाना क्षेत्र के निवासी है।
ये भी पढ़ें- Pakur में युवती की हत्या कर शव जंगल में फेंकने वाला शख्स धराया, एक फरार…
Deoghar : बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उड़ा ले गए पैसे
पीड़ित ने बताया कि वह जामताड़ा जिला के फतेहपुर में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। आरोपियों ने बाइक से पीछा करते हुए उसे धक्का दे दिया और रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही चितरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट—-