उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने की जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील
मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने बीजेपी के चिरैया विधानसभा के प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद के पक्ष में मोतिहारी के ढाका में जनसभा को संबोधित करने पहुचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू तेजस्वी पर जमकर हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने चुटकी वाले लहजे में बेला की लालू यादव का बचाव कहता है कि हम एक करोड़ 70 लाख लोगों को नौकरी देंगे। लेकिन उनके माता-पिता तो 90 से 2005 तक मुख्यमंत्री रहे पर एक लाख लोगो को नौकरी नहीं दे सके। वे नौकरी देंगे तो आपका जमीन ले लेंगे।
NDA को मजबूत बनाते है तो है विरोधी देश पाकिस्तान का भी ऐसे जवाब देते हैं – सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने पाकिस्तान पर भी हमला करते हुए कहा कि आप एनडीए को मजबूत बनाते है तो है विरोधी देश पाकिस्तान का भी ऐसे जवाब देते हैं कि उधर से कोई बम छोड़ता है। पीएम मोदी का ब्रह्मास्त्र उसे छुरछुरिया बम बना देता है। वहीं केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने भी राजद के टिकट बटवारे और मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो किसी ने पूछा ही नहीं। वहीं टिकट बंटवारे पर कहा कि वहां तो बिजनेस हो रहा है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights