पटना: खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए भाजपा के दोनों उप मुख्यमंत्री लगातार दावे करते रहते हैं। खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर से एक कदम उठाया है। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि उन्होंने खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिहार ट्रक एवं भारत ट्रक एसोसिएशन के लोगों के साथ बैठक की है। सभी लोग नई खनन नीति के लिए तैयार हैं। उन लोगों ने अपनी कुछ शर्तें रखी है जिसे विभाग देख रही है और उन शर्तों को पूरा करने की कोशिश करेगा।
Highlights
पहले ट्रक के मालिक जीपीएस के माध्यम से नहीं देख पाते थे। अब ट्रक मालिक भी अपने ट्रक की स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर कोई ट्रक खराब होता है या कोई अन्य दिक्कत आती है तो वे 9472238821 पर फोन कर कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं और गाड़ी रुकवा सकते हैं। खनन कार्यो में लगी ट्रकों की पुलिस जांच नहीं करेगी। खनन विभाग के अधिकारी ही गाड़ी चेक करेंगे। पूर्व में खनन विभाग में जो भी गड़बड़ी हुई है उस पर भी कमिटी गठित की गई है। जांच चल रहा है, जाँच रिपोर्ट जो भी आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- BJP करती है अपने सहयोगी दलों का शोषण, नीतीश कुमार भी हैं बहुत दुखी
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Deputy CM Deputy CM Deputy CM
Deputy CM