Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती में हुए विमान हादसे में निधन हो गया। इस दुर्घटना में अजित पवार समेत कुल छह लोगों की मौत की पुष्टि अधिकारियों ने कर दी है। इस दुखद खबर के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।
ममता बनर्जी ने जताया गहरा दुख, जांच की मांग:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अजित पवार के अचानक निधन से वे स्तब्ध हैं।
ममता बनर्जी ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि यह भयानक विमान दुर्घटना है और इसकी पूरी तरह जांच होनी चाहिए। उन्होंने अजित पवार के परिवार, उनके चाचा शरद पवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
कहां और कैसे हुआ विमान हादसा?
अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब अजित पवार का विमान बारामती एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान को तकनीकी परेशानी हुई, जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मलबा बिखरा हुआ देखा गया और राहत-बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस व प्रशासनिक टीमें तुरंत पहुंचीं।
जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे अजित पवार
बताया गया है कि अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के सिलसिले में बुधवार को बारामती पहुंचने वाले थे। मुंबई से उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डीजीसीए के अनुसार, इस हादसे में अजित पवार के साथ मौजूद पायलट और अन्य सहकर्मी भी मारे गए।
पीएम मोदी और अमित शाह ने ली जानकारी
अजित पवार के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। दोनों नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अजित पवार के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
राजनीतिक जगत में शोक, जांच की उठी मांग
इस हादसे के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। कई नेताओं ने इसे देश और महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। साथ ही विमान दुर्घटना के कारणों की उच्चस्तरीय जांच की मांग तेज हो गई है।
Highlights


