Deputy CM ने कहा ‘जीरो टॉलेरेंस की नीति पर कर रहे हैं काम’

Deputy CM

रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत का मामला अब राजनीतिक तूल लेने लगा है। मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को राज्य में बंद का आह्वान किया था जिसके बाद अब उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर बेवजह की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस के बंद को विफल बताते हुए कहा कि सरकार राज्य में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और अपनी प्रतिबद्धता को पूरी करने के लिए अगर कुछ कठोर फैसले भी लेने पड़े तो सरकार संकोच नहीं करेगी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव में भी नकार दिया और यही वजह है कि भूपेश सरकार चली गई।

कांग्रेस की सरकार में चल रहा था जंगलराज

डिप्टी सीएम साव ने कांग्रेस पर हमला नहीं रोका और कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार में जंगलराज चल रहा था। सरेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाती थी और तब कांग्रेसी खामोश बैठ देखते रहते थे। लेकिन हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध है और कानून व्यवस्था बनाये रखना सरकार की प्रतिबद्धता है। हमने बार बार आंकड़े पेश किये है और दिखाया है कि राज्य में अपराध पर लगाम लगा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहरीडीह में प्रशांत साहू नमक एक व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। मौत के बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है और शनिवार को बंद भी बुलाया था।

यह भी पढ़ें-    Punjab में 90 प्रतिशत लोगों को नहीं आती बिजली बिल, सीएम मान ने कहा ‘काम करने के लिए….’

https://youtube.com/22scope

Deputy CM Deputy CM Deputy CM

Deputy CM

Share with family and friends: