उपायुक्त ने  SNMMCH में की प्राचार्य, अधीक्षक के साथ की समीक्षा बैठक

कैथलैब में सेंट्रल इमरजेंसी शिफ्ट करने पर बनी सहमति

DMFT  फंड से पूरी की जाएंगी कई आवश्यक मशीनों की मांग- उपायुक्त

प्रतिदिन मशीनों की निगरानी के लिए नोडल नियुक्त करने के निर्देश

बेड की उपलब्धता पर निगरानी रखने हेतु भी नोडल नियुक्त करने के निर्देश

धनबाद:  शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल SNMMCH में  उपायुक्त वरुण रंजन ने  प्राचार्य, अधीक्षक, सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में विभागाध्यक्षों ने अलग-अलग विभागों में मशीन, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मशीनों को चलाने के लिए अनुभवी स्टाफ, जांच संबंधी समस्या, पुराने बिल्डिंग की जर्जर स्थिति, वायरिंग संबंधित समस्या, अस्पताल के एंट्री पॉइंट में गेट लगवाने, ऑपरेशन थिएटर सेटअप, हाई मास्ट लाइट, रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने, अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड लगवाने, ड्रिंकिंग वॉटर आरओ प्लांट लगाने, कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण करने, आधारभूत संरचना, बुनियादी सुविधा आदि कई समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। वहीं उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार जिले के फंड से अस्पताल की बुनियादी सुविधा, मशीन एवं स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा।  संरचना संबंधी कई समस्याएं हैं। जिला प्रशासन की ओर से आए भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को उपायुक्त ने सभी समस्याओं की जांच कर निर्माण एवं मरम्मती के एस्टीमेट देने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए जल्द से जल्द सार्थक कदम उठाने के उपाय किये जाएंगे।

उन्होंने  ने कहा कि आए दिन एसएनएमएमसीएच में बेड की कमी की खबरें सामने आती है, जिसको लेकर उन्होंने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार को एक नोडल नियुक्त करने को निर्देश दिया गया है। प्रतिदिन बेड की उपलब्धता की मॉनिटरिंग करना आवश्यक है, ताकि पता चल सके कि किन-किन विभागों में कितने बेड मौजूद (खाली) है। अगर जिस विभाग के पास बेड से अधिक संख्या में मरीज है तो वह किसी अन्य विभाग के खाली बेड में उन मरीजों को अटेंड करेंगे।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन अखबारों में मशीन खराब होने से इलाज ना हो पाने की समस्या भी सामने आती है। इसके लिए भी एक नोडल नियुक्त करने को उन्होंने निर्देशित किया। नोडल द्वारा प्रत्येक विभाग से प्रतिदिन मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर अधीक्षक को रिपोर्ट सौंपनी होगी, ताकि समय रहते खराब मशीनों को समय से बनाया जा सके। जिससे आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

वहीं उपायुक्त ने अस्पताल के शौचालय एवं साफ सफाई की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतिदिन सभी शौचालय में साफ सफाई होनी चाहिए। शौचालय में पानी की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। उपायुक्त द्वारा एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक को यह निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग पदाधिकारी द्वारा की जाए। पूरे अस्पताल परिसर में साफ सफाई में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों को जो खाना दिया जाता है उसकी क्वालिटी का खास ख्याल रखा जाना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अस्पताल में इलाजरत सभी मरीजों को सही मात्रा एवं शुद्धता वाला खाना परोसना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है।वेस्ट मैनेजमेंट, बायो मेडिकल वेस्ट, आयुष्मान कार्ड, बेड के लिए चादर, इंटरनल रोड, मरीज के शिफ्टिंग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, अस्पताल के लॉन्ड्री के लिए वाशिंग मशीन, वन पेशेंट वन अटेंडेंट के लिए ऑडियो सिस्टम, फायर सेफ्टी, सेनेटरी समेत आम जनता की सुविधाओं की चर्चा की। इस दौरान कैथलैब के बिल्डिंग में सेंट्रल इमरजेंसी को शिफ्ट करने पर सहमति बनी, जिस पर जल्द ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा।उपायुक्त ने कहा कि जो भी समस्या है उसका समाधान जल्द ही किया जाएगा। जिन भी चीजों की आवश्यकता है उसे जिला के फंड से जल्द ही व्यवस्था की जाएगी। मशीने जो भी दी जाएगी उसका इस्तेमाल सुनिश्चित होना चाहिए। अस्पताल परिसर में आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। लाइटिंग, सड़क, सुरक्षा आदि दुरुस्त की जाएगी। आने वाले समय में डॉक्टर एवं स्टाफ की कमी को दूर करने का कार्य किया जाएगा। टेस्ट एवं डायग्नोस्टिक सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा। आने वाले समय में सभी चीज दुरुस्त होगी एवं आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

 

Related Articles

Video thumbnail
रामनवमी को लेकर हजारीबाग DC - SP ने जुलूस मार्ग का लिया जायजा, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था देखी
02:40
Video thumbnail
वक्फ के बड़बोले बतायें कितने अस्पताल चला रहे, अन्यथा देख ले महावीर मंदिर जो चला रहा कई अस्पताल
03:05
Video thumbnail
सिटी SP ने बताया किस तरह 600 कैमरों और ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी | Today News | News 22Scope |
04:11
Video thumbnail
हाथों में तलवार थामे MLA CP Singh ने रामनवमी पर क्या दिया संदेश | Jharkhand News | News 22Scope |
04:42
Video thumbnail
दोपहर 03 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Top News | News 22Scope | Big News | Ranchi News |
08:48
Video thumbnail
रामनवमी को लेकर Hazaribagh MP Manish Jaiswal से खास बातचीत देखिए News@22SCOPE पर... | Ram Navami |
05:38
Video thumbnail
रामनवमी को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ रांची के प्राचीन हनुमान मंदिर की देखिए तस्वीर
02:54
Video thumbnail
पहाड़ी मंदिर से निकल रहा शोभायात्रा, सुनिए राम और हनुमान भक्तों ने क्या कहा?
05:21
Video thumbnail
निजी अस्पतालों को मंत्री इरफान की कड़ी चेतावनी, कहा- मौत पर सौदा बंद करो वरना..
02:17
Video thumbnail
रांची SP और SSP ने कहा सुरक्षा का है पुख्ता इंतजाम सहार्द बिगड़ने वाले पर पुलिस की पैनी नजर
04:19
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -