बोकारोः उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जेपीएससी की संभावित परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों और पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन हमारी प्राथमिकता है।
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दिए दिशा निर्देश
बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट अनंत कुमार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित 79 विद्यालयों के प्रभारी उपस्थित थे।