कार और 7 एकड़ जमीन होने के बावजूद उप प्रमुख ने राशन कार्ड का उठाया लाभ, जांच के आदेश

रांचीः अयोग्य होने के बावजूद राशन कार्ड बनाकर लाभ उठाने वाले राहे प्रखंड के उप प्रमुख के खिलाफ डिस्ट्रिक सप्लाई ऑफिसर ने ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर को जांच के आदेश दिए हैं। ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर को दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।

डीसी से की गई थी शिकायत

राहे उप प्रमुख उमेश प्रसाद के अयोग्य होने के बावजूद राशन कार्ड बनाकर लाभ लेने की शिकायत जिले के डीसी को की गई थी। शिकायतकर्ता ने उप प्रमुख उमेश प्रसाद द्वारा राशन कार्ड संख्या 202003792368 बनाकर खाद्यान्न उठाव करने की बात कही गई है। पत्र में शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि उप प्रमुख की पत्नी सरकारी नर्स है और वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राहे में कार्यरत है। उप प्रमुख के नाम से चार पहिया वाहन संख्या JH01ED7507 के साथ-साथ 7 एकड़ से अधिक जमीन भी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उप प्रमुख दबंग प्रकृति के व्यक्ति हैं।

रिपोर्टः कमल कुमार

Share with family and friends: