औरंगाबाद: भोजपुरी गायक और नायक पवन सिंह रविवार को औरंगाबाद के सूर्य नगरी देव पहुंचे जहां उन्होंने सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान वहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ भी पहुंची। समर्थकों की भीड़ के कारण पवन सिंह को मंदिर तक पहुँचने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। मंदिर में पहुंच कर पवन सिंह ने सूर्य भगवन की पूजा अर्चना की और मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया।
हालांकि पवन सिंह से जब पत्रकारों ने बात करना चाहा तो पवन सिंह बगैर कोई जवाब दिए वहां से निकल लिए। बता दें कि भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल सीट से टिकट देने का एलान किया था जिसके बाद पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया और फिर बाद में काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos