Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

धनतेरस पर इस मुहूर्त में ना करें खरीदारी

22-23 अक्टूबर दोनों दिन कर सकते हैं खरीदारी

रांची : इस साल धनतेरस का त्योहार 22 और 23 अक्टूबर को है.

इसका मतलब है कि त्रयोदशी तिथि आज 22 अक्टूबर शनिवार को शाम

6 बजकर 2 मिनट से शुरू हो रही है जो अगले दिन 23 अक्टूबर की

शाम 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी इसलिए धनतेरस की पूजा तो

आज 22 अक्टूबर की शाम को ही की जानी चाहिए और खरीदारी दोनों दिन की जा सकती है.

कार या बाइक खरीदने का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, मकर लग्न का शनि से बहुत बड़ा संबंध है और

शनि की पहली राशि भी मकर ही है. इसलिए 23 अक्टूबर 2022 धनत्रयोदशी या

धनतेरस के दिन अगर आप शनि को खुश रखना चाहते हैं, अपने वाहन को

ठीक रखना चाहते हैं कि आपके वाहन खराब ना हो, एक्सीडेंट ना हो और

अगर आप वाहन से कहीं जाएं तो आपका वाहन साथ दे?

अगर आप ऐसा चाहते हैं तो मकर लग्न में वाहन खरीदें.

मकर लग्न दोपहर 12 बजकर 47 मिनिट से प्रारंभ हो जाएगा और 2 बजकर 29 मिनिट पर समाप्त हो जाएगा.

सोना-चांदी खरीदने का शुभ-मुहूर्त

सर्वार्थ सिद्ध योग में कोई भी काम करने से रिद्धि-सिद्धि आती हैं और काफी फायदा मिलता है. धनतेरस पर सर्वार्थ सिद्ध योग में सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन इससे बढ़ा कोई भी मुहूर्त नहीं होता. 23 अक्टूबर 2022 धनतेरस पर सर्वार्थ सिद्ध योग सुबह 6 बजकर 31 मिनिट से शुरू होगा और दोपहर 2 बजकर 34 मिनिट पर समाप्त होगा.

धनतेरस पर इस मुहूर्त में ना करें खरीदारी

पंडितों के मुताबिक, धनतेरस पर राहु काल में खरीदारी करने से बचना चाहिए. 23 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 19 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 44 मिनट तक राहुकाल है इसलिए इस समय पर खरीदारी करने से बचें. इसके साथ ही धनतेरस के दिन सुबह 9.00 बजे से लेकर सुबह 10.30 के बीच भी खरीदारी करने से भी बचें.

धनतेरस पर पूजन की विधि

धनतेरस पर शाम के वक्त उत्तर की ओर कुबेर और धनवंतरी की स्थापना करनी चाहिए. दोनों के सामने एक-एक मुख का घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए. भगवान कुबेर को सफेद मिठाई और धनवंतरी को पीली मिठाई को भोग लगाया जाता है. पूजा के दौरान “ॐ ह्रीं कुबेराय नमः” का जाप करें. इसके बाद “धनवंतरि स्तोत्र” का पाठ करें. पूजा के बाद दीपावली पर कुबेर को धन स्थान पर और धनवंतरी को पूजा स्थान पर स्थापित करें.”

ये गलतियां करने से बचें

धनतेरस पर हमेशा नई झाड़ू का प्रयोग करना चाहिए. धनतेरस की मध्य रात्रि को घर से पुरानी झाड़ू बाहर कर दें. धनतेरस से पहले घर से कूड़ा-कचरा बाहर निकाल दें. अगर घर में इस दिन गंदगी रहती है तो नेगेटिव एनर्जी का विस्तार होता है.

धनतेरस पर घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश मुख्य द्वार से ही होता है इसलिए मुख्य द्वार की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें.धनतेरस पर सिर्फ कुबेर भगवान की पूजा ना करें.

उनके साथ मां लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी की भी उपासना करें.

धनतेरस पर दिन में ना सोने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऐसा करने से दरिद्रता आती है.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe