हेमंत सरकार में विकास को लकवा मार गया है- बीजेपी सांसद पीएन सिंह

धनबादः भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने राज्य के सीएम हेमंत सोरेन की कार्यप्रणाली पर सवाल करते हुए जमकर बखिया उधेरी. सांसद ने कहा कि वर्तमान झारखंड की हेमंत सरकार में विकास को लकवा मार गया है. वहीं विधि व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है. आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर वर्ग को झारखण्ड सरकार ने आरक्षण का  लाभ अब तक नहीं दिया है. मेडिकल में 27 प्रतिशत का आरक्षण केंद्र सरकार ने कमजोर वर्ग को दिया है लेकिन झारखंड सरकार ने अबतक नहीं दिया है. झारखंड अजूबा राज्य है जो केंद्र सरकार के आरक्षण नीति का पालन नहीं कर रही है.

भाषा के मामले में भी सीएम के द्वारा लोगों में विद्वेष फैलाया गया ताकि विकास की ओर किसी का ध्यान नहीं जाए. ग्रामीण क्षेत्र में सड़क के मामले में कार्य ठप पड़ गया है. तालाबों का जीर्णोद्धार रुक गया है. पेयजल के संकट से लोग परेशान है. झामाडा एमडी और सचिव विहीन हो गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत और नगर निगम का चुनाव नहीं होने से भी विकास की केंद्रीय राशि नहीं आ पा रही है. उन्होंने मांग की की जल्द से जल्द दोनों चुनाव की तिथि घोषित किया जाए और केंद सरकार के आरक्षण नीति को लागू किया जाए.

रिपोर्ट- राज कुमार जायसवाल

लालजी यादव आ’त्मह’त्या मामला : हेमंत सरकार में यादव, मुस्लिम, दलित सुरक्षित नहीं, जानिए किसने लगाया आरोप

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =